शामगढ़: शामगढ़ कृषि उपज मंडी में फसलों की बंपर आवक, सड़क पर लगी वाहनों की कतारें
शामगढ़ कृषि उपज मंडी में फसलों की बंपर आवक होती हुई नजर आ रही है आवक के कारण किसानों के वाहनों की में रोड पर कतारे लग गई। जिसके कारण कृषि उपज मंडी में फसलों से लाइन लग गई वाहनों की और जाम लगने की जैसी स्थिति दिखाई दी, वहीं शासन से शीघ्र ही नहीं कृषि उपज मंडी को लेकर नगर की जनता द्वारा मांग की गई जिसके कारण जाम स्थिति होना बंद हो जाए। लगातार फसल कीआवाक हुई।