वैशाली जिले में ई-लाभार्थी पोर्टल की गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। महनार नगर परिषद क्षेत्र के देशराजपुर वार्ड संख्या 21 निवासी 77 वर्षीय एजाजुल खा को जीवित रहते हुए भी पोर्टल पर मृत घोषित कर दिया गया, जिसके कारण उनकी वृद्धावस्था पेंशन रोक दी गई।पीड़ित एजाजुल खा को अगस्त माह तक नियमित रूप से पेंशन का भुगतान होता रहा।इसके बाद पेंशन रोक दी गई।