ललितपुर: बंदरगुढ़ा पंप कैनाल के पास बछड़े से टकराकर घायल हुए बाइक सवार की जान डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने बचाई
थाना जाखलौन क्षेत्र के अंतर्गत देवगढ़ रोड पर बंदरगुढ़ा पंप कैनाल के पास बछड़े से टकराकर सड़क हादसे में घायल हुए बाइक सवार की डायल 112 की पुलिसकर्मियों ने बचाई जान घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 की 2620 पीआरबी के कर्मियों ने तत्काल घायल को अपनी गाड़ी में रखकर मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती इसके साथ ही घायल के पास से मिले मोबाइल से परिजनों को घटना की दी