रातू थाना क्षेत्र के नयाटोली सिमलिया में एक्सिलेंट पब्लिक स्कूल के पास पीसीसी सड़क पर 23 जनवरी की संध्या में हुई सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पीड़ित डेविड कुजुर उर्फ आलोक कुजुर (नावागेन, डुमरी, गुमला) की उसके ही दोस्त अजय लिंडा ने 2 हजार रुपये उधार न चुकाने के गुस्से में निर्मम हत्या कर दी। अजय ने पूछताछ में अपना अपराध कबूल कर लिया।पुलिस के अनु