शिवपुरी जिले के सिरसौद गांव में खेड़ापति क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत शनिवार दोपहर 3 बजे क्वार्टर फाइनल मुकाबला खोड़ और चिनौद टीम के बीच खेला गया।टॉस जीतकर खोड़ टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और चिनौद को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पावर प्ले के दौरान ही चिनौद की टीम लड़खड़ा गई और शुरुआती ओवरों में लगातार विकेट गंवाती चली गई। मध्यक्रम के बल्लेबाजों।