सेवराई: जनाब-ए-फ़ातिमा ज़हरा की शहादत के मौके पर मौलाना कमर हसनैन ने कहा- जो फ़ात्मा नाराज़, वो जन्नत नहीं जा सकेगा
ग़ाज़ीपुर के नोनहरा थाना क्षेत्र के ग्राम पारा स्थित इमामबाड़ा मीर हुसैन असगर में जनाब-ए-फ़ातिमा ज़हरा की शहादत के मौके पर एक ग़मगीन मजलिस का आयोजन किया गया।मजलिस में वक्ताओं ने जनाब-ए-फ़ातिमा के जीवन, उनके संघर्ष और इस्लाम में महिलाओं की इज़्ज़त के लिए उठाए गए कदमों पर विस्तार से रोशनी डाली।