झांसी की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर अनीता चौधरी की हत्या के मुख्य आरोपी मुकेश झा को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार देर रात भगवंतपुरा के पास हुई इस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। आरोपी मुकेश ने पूछताछ में कुबूल किया कि उसने अनीता से प्रेम विवाह किया था।