पानसेमल: पानसेमल के मुख्य मार्ग पर दो मंजिला मकान में पटाखों से लगी आग, समय रहते पाया काबू, टला हादसा
पानसेमल के मुख्य मार्ग पर सोमवार रात अफरातफरी का माहौल बन गया जब एक दो मंजिला मकान की गैलरी से आंग की लपटे उठते देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।दरअसल नगर के मेन रोड के निवासी संजय अग्रवाल के यहां दूसरी मंजिल पर आग लगी जो पटाखे की चिंगारी से लगने की संभावना जताई गई है। नपा शैलेश भंडारकर,स्वच्छता शाखा प्रमुख सतीलाल मराठे को घटना की सूचना कर बुलाया गया है।