गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाने के पुलिस ने थाना क्षेत्र NH27 बलथरी चेकपोस्ट एक मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को 130 पीस शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब के साथ पकड़े गए लोगों में एक थावे तो दूसरा माझा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। गिरफ्तार लोगों में मगरू और मैनुल्लाह शामिल हैं।जिसकी जानकारी कुचायकोट थाना प्रशासन द्वारा आज रविवार को शाम 5:30 बजे दी गई।