कलान: गांव कटकिया में देवर ने भाभी और भतीजे को हसिया मारकर किया घायल
शाहजहांपुर जनपद के ग्राम कटकिया निवासी बबलू ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर रविवार दिन के 4:00 बजे बताया कि उन्होंने अपना खेत बटाई पर मेघनाथ को दिया था जिससे उसका चाचा बनवारी नाराज हो गया. बनवारी उसका खेत बटाई पर करना चाहता था और जबरिया कब्जा करना चाहता था जब उसने देने से मन कर दिया तभी नाराज होकर बनवारी बा उसकी पत्नी ने बबलू को जमकर पीट दिया।