ठाकुरद्वारा: भोजपुर के जंगलों में ई-कचरा माफिया सक्रिय, रातों-रात जलाया जा रहा ज़हरीला कचरा
भोजपुर के जंगलों में ई-कचरा माफिया सक्रिय, रातों-रात जलाया जा रहा ज़हरीला कचरा ई-कचरा जलाने से उठते जहरीले धुएं के गुब्बार, लोगों का सांस लेना हुआ मुश्किल कॉपर और एल्युमिनियम के लालच में माफिया फैला रहे प्रदूषण, टीबी व कैंसर का खतरा बढ़ा प्रदूषण विभाग कुंभकर्णी नींद में, मानव जीवन के प्रति गंभीर लापरवाही