अम्ब: माँ चिंतपूर्णी के दरबार में वृंदावन से दंडवत और घुटनों के बल पहुंची माँ-बेटी
मां चिंतपूर्णी दरबार में श्रद्धा और विश्वास का दृश्य वीरवार दोपहर 2 बजे दिखा, जब वृंदावन से आई एक मां और उसकी बेटी ने अपनी अनोखी तपस्या से सबका दिल जीत लिया। बेटी ने संपूर्ण यात्रा दंडवत प्रणाम करते हुए पूरी की,जबकि मां ने घुटनों के बल चलते हुए देवी के दरबार तक पहुंचकर आस्था का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। मां-बेटी की इस अनोखी जोड़ी को श्रद्धालु देखते रह गए।