पेसा कानून को लेकर राज्य स्तर के भाजपा नेता तरह-तरह के नुकसान निकाल कर मीडिया में बयान बाजी कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ 5 जनवरी की दोपहर 1:00 बजे लातेहार के गारु प्रखंड के दलदलीय ग्राम में जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता, कानून विध वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हाई सिंह नाचते झूमते एवं जश्न मनाते नजर आ रहे हैं पेसा कानून लागू होने की खुशी में।