भदेसर: तरनावो का खेड़ा में क्रिकेट का रोमांच चरम पर, रेवलिया खूर्द बनी चैंपियन, खेल भावना ने जीता दिल
कालूराम सेन ने शनिवार शाम 4 बजे बताया कि जोयडॉ श्याम गौ शाला समिति नारियां द्वारा आयोजित छह दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ, जिसमें रेवलिया खूर्द टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया, जबकि हंटर क्लब तरनावो का खेड़ा उपविजेता रही, मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद सिंह सिसोदिया रहे, अध्यक्षता प