घोड़ाडोंगरी: धनतेरस पर घोड़ाडोंगरी में माता महालक्ष्मी की भव्य स्थापना, श्रद्धा और उत्साह से गूंजा नगर, हो रही पूजा-अर्चना
धनतेरस के पावन अवसर पर नगर में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। शनिवार को क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भक्तों ने माता महालक्ष्मी की विधिवत स्थापना की। सुबह से ही मंदिरों और पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने पूरे विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर माता रानी से परिवार की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की।