लालकुऑ: गूलरभोज से लालकुआं जा रही OMC स्पेशल ट्रेन की टक्कर से एक नर हाथी गंभीर रूप से घायल
गूलरभोज से लालकुआं जा रही OMC स्पेशल ट्रेन की टक्कर से एक नर हाथी बुरी तरह घायल हो गया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल हाथी की पिछली दोनों पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण वह उठने में असमर्थ है।