फिरोज़ाबाद: पीडी जैन ग्राउंड में मेले में लगे झूले से गिरकर एक बच्चा घायल, जमकर हंगामा और मारपीट हुई, वीडियो वायरल
फ़िरोज़ाबाद शहर के पीडी जैन ग्राउंड में लगे मेले में उस बक्त अफरा तफरी मच गयी है। जब झूला झूलते समय एक मासूम बच्चा झूला से गिरकर घायल हो गया। हद तब हो गयी घटना के परिजनो ने विरोध किया तो मेला संचालक ने बच्चे साथ आये शक्स की पिटाई कर दी। सूचना पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है। घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में करा दिया है।