उंटारी रोड: ऊंटारी रोड प्रखंड क्षेत्र में कोहरा छाया, सड़क पर वाहनों की आवाजाही कम दिखी
पलामू जिले के ऊंटारी रोड प्रखंड शुक्रवार को कुहासा से गिर गया इसके बाद क्षेत्र के मुख्य पद पर वहां की आवागमन भी काम हो गई , 2024 में ठंड शुरुआत होने से पहले कुहासा का पहला आगमन हुआ , मुख्य पथ पर चलने वाले कुछ वहां अपनी-अपनी वहां की लाइट जलाकर सफर कर रहे थे , जबकि ज्यादातर लोग अपने घर में ही दुबके रहें