ऊंचाहार: मदारीगंज में आयोजित कार्यक्रम में सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने इशारों में स्वामी और उनके बेटे पर कसा तंज
ऊंचाहार के मदारीगंज में सोमवार की दोपहर, जन अधिकार पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के संस्थापक व जौनपुर से सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने शिरकत की।जहाँ कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।सांसद ने अपने सम्बोधन में स्वामी प्रसाद मौर्य व उनके बेटे पर इशारों में तंज कसते हुए कहा कि, भाई हमारे इस उम्र में जमीन खोज रहे और भतीजा रात में होश खो देता।