अम्ब: अंब में बार एसोसिएशन ने विधायक बबलू को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कोर्ट की नियमित मंजूरी पर किया सम्मानित
प्रदेश सरकार ने अंब अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश का कोर्ट लगाने की नियमित मंजूरी मिलने पर बार एसोसिएशन अंब के सदस्यों ने वीरवार दोपहर 1 बजे चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू से भेंट कर उनको सम्मानित किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रिंस सूद वकीलों के लिए चैबर निर्माण और अंब में प्रस्तावित लघु सचिवालय को शीघ्र बनाने की मांग भी विधायक के समक्ष रखी।