लूनकरनसर: फुलेजी गांव के पास पिकअप और सेना के ट्रक की हुई भिड़ंत
महाजन थाना क्षेत्र के अर्जुनसर गोपालसर सड़क मार्ग पर फूलेजी गांव के पास सड़क हादसा हुआ है। हादसे में पिकअप गाड़ी और सेना के ट्रक की आमने-सामने भिड़त हो गई। भिड़त में पिकअप सवार दो जने घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को पिकअप गाड़ी से निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया है। वही खबर कहे जाने तक किसी भी पक्ष ने मुकदमा दर्ज नहीं करवाया।