टेटिया बम्बर: रमनकाबाद गांव में दीवार गिरने से महिला घायल, बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर
खड़गपुर नगर परिषद क्षेत्र के रमनकाबाद गांव में बुधवार की दोपहर 12 :30 pm खाना बनाते समय एक वृद्ध महिला पर कच्ची दीवार गिर गई .मलबे में दबने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई .परिजनों ने उसे निकालकर खड़गपुर सीएचसी में भर्ती कराया .जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.