देेेवरिया: देवगांव में मां के साथ स्नान करने गई बालिका डूबी, डॉक्टर ने किया मृत घोषित
Deoria, Deoria | Sep 14, 2025 गौरी बाजार थाना क्षेत्र के देवगांव में जूऊतियां व्रत पर रविवार शाम पांच बजे गांव के ही पोखरी पर अपने मां के साथ स्नान करने गई 10 वर्षीय राधा गुप्ता पुत्री पन्ने लाल गुप्ता गहरे पानी में चली गई जिससे वह डूब गई कुछ देर खोजबीन के बाद स्थानीय लोगों ने उसको बाहर निकाला और देवरिया जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।