बैरगनियां: बैरगनिया में कॉपी-प्रश्न की कमी पर विवाद, मौके पर पहुंचे BDO
बैरगनिया प्रखंड क्षेत्र के पचटकी राम स्थित +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय पचटकी यदू में छात्रों ने जमकर हंगामा किया था इस मामले में गुरुवार को 3:00 बजे बैरगनिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार गौड़ विद्यालय में पहुंचे बता दे की विद्यालय में नौंवी एवं दशमी की परीक्षा में कॉपी और प्रश्नपत्रों की कमी के कारण छात्रों ने जमकर हंगामा किया था।