साईं खेड़ा: खबर का असर: नर्मदा पुल से मवेशी हटाए गए, प्रशासन को दी गई थी जानकारी
मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला के आखिरी सीमा पर नर्मदा पुल झिकोली पर बिगड़ दिवस रात में जाकर जानकारी ली थी पुल पर बड़ी संख्या में मवेशी पशु बैठे थे आने-जाने में वाहन परेशान हो रहे थे, जिसको लेकर हमने प्रशासन तक खबर दी थी अगर ड्राइवर की नजर चुकी तो नर्मदा नदी में गिर जाएगा वहां पुलपर से, थाना प्रभारी प्रशासन द्वारा निर्देश देकर मवेशी पशुओं को हटाया गया हमसे देखा।