नेपानगर: नेपा लिमिटेड में चार कर्मचारियों को भावभीनी विदाई, दशकों की सेवा का मिला सम्मान
नेपा लिमिटेड में शनिवार को चार कर्मियों के सम्माननीय सेवानिवृत्ति समारोह में भावुक माहौल रहा। पेपर मशीन विभाग के संतोष रामसेवक वर्मा, डीएम प्लांट के गणेश बढ़े, डी-इंकिंग संयंत्र के उमेश कुमार सोनी और पावर हाउस के घनश्याम जायसवाल को संस्थान की ओर से सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। कारखाना प्रबंधक एवं मुख्य महाप्रबंधक कार्य राम अलागेसन ने शुभकामना संदेश देते हुए कहा