चरखारी: चरखारी मेले में लोकपथ चैरिटेबल ट्रस्ट ने लगाया जागरूकता स्टॉल, किशोरियों ने दिया समानता का संदेश
चरखारी मेले में लोकपथ चैरिटेबल ट्रस्ट महोबा ने सामाजिक जागरूकता के उद्देश्य से एक विशेष स्टॉल लगाया। जिसमें आज़ादी मंच से जुड़ी किशोरियों ने समुदाय के लोगों को लैंगिक भेदभाव, लड़कियों की शिक्षा, माहवारी स्वच्छता, सरकारी योजनाओं तथा हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी।