धरियावद: चितोड़िया में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में खिली खेल प्रतिभा, विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया
रा.उ.मा.विद्यालय चित्तौड़िया में शनिवार को सांसद खेल महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रधान हकरी देवी मीणा रही। अध्यक्षता रामलाल मीणा भाजपा लाखेश्वर मंडल अध्यक्ष तथा विशिष्ट अतिथि राजकुमार मीणा सरपंच ग्राम पंचायत चित्तौड़िया,शोभित हाडा, हरिसिंह देवड़ा,प्रवीण सिंह भाटी प्रधानाचार्य गाडरियावास,धन्नाजी उपसरपंच सहित मौजूद रहे।