गाजीपुर पुलिस प्रशासन ने कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में आज एक अहम कदम उठाया। पुलिस लाइन सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने जनपद के सभी थानों से आए आरक्षियों को बीट पुलिसिंग की अवधारणा और उसकी ज़मीनी जरूरतों पर विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया। आज के सत्र में एसपी ने साफ कहा कि बीट पुलिसिंग किसी भी पुलिस व्यवस्था की रीढ़ है।