थानाध्यक्ष आनंद सिंह ने बताया कि इमामगंज पेट्रोल पंप निवासी जुमई पुत्र मैकू, जलील उर्फ हगनू पुत्र होरीलाल, नसरुद्दीन पुत्र अब्बास को मारपीट के मामले में तथा बरदहा कला गांव निवासी छोटकन पुत्र मेवालाल को छेड़छाड़ के मामले में जबकि दुर्गेश पुत्र जिमीदार निवासी बख्तावर पुरवा को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी लोगों को न्यायालय भेजा गया है।