मिहोना: खितौली गांव में एक अज्ञात आरोपी ने महिला के साथ की मारपीट
Mihona, Bhind | Sep 20, 2025 मिहोंना थाना क्षेत्र के अन्यर्गत खितौली गांव में महिला के साथ एक अज्ञात आरोपी ने मारपीट कर दी।दरअसल शनिबार की रोज दोपहर करीब 2 बजे सरला नामक महिला अपनी दुकान पर बैठी थी तभी अज्ञात आरोपी ने आकर सामान खरीदा ओर बिना पैसे दिए जाने लगा तो सरला नामक महिला ने अज्ञात आरोपी से सामान के पैसे मांग दिए इसी बात पर अज्ञात आरोपी भड़क गया और उसने सरला नामक महिला के साथ मारपी