साढ़े तीन किलो अवैध अफीम तस्करी के मामले में चार साल से फरार चल रहे पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश मांगूसिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी मनीष त्रिपाठी के निर्देश पर वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी बद्रीलाल राव के सुपरविजन में कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस एवं जिला विशेष टीम ने आरोपी को डिटेन किया।