कर्वी: पहाड़ी के जमहिल के पास पिकअप की टक्कर से घायल बाइक सवार ने पत्नी सहित 3 लोगों पर एक्सीडेंट कराने का लगाया आरोप
पहाड़ी के जमहिल के पास बीते गुरुवार की शाम 4 बजे पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक प्रकाश पुत्र पुरुषोत्तम निवासी डिलौरा घायल हो गया। प्रकाश डिलौरा से कौशांबी के भौनापुर अपनी ससुराल जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया। वहीं घायल प्रकाश को पहाड़ी सीएचसी से रेफर किए जाने पर परिजनों ने आज शुक्रवार की सुबह 11 बजे सोनेपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।