पिंडवाड़ा: बामनवाड जी के पास इनोवा कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में बाइक पर सवार 2 लोग हुए घायल
बामनवाड जी के पास इनोवा कारने बाइक को टक्कर मारदी हादसे में बाइक पर सवार भीमाना निवासी कलाराम पुत्र भूराराम व सिरोही रोड निवासी विजय शंकर पुत्र छोगाराम घायल हो गए स्थानीय लोगों की सूचना पर पिंडवाड़ा 108 एंबुलेंस के पायलट जगदीश कुमार, मेल नर्स जय सिंह सिसोदिया 108 एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे तथा दोनों घायलों लों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्त