जांजगीर: खोखसा–चांपा ओवरब्रिज की जर्जर हालत से राहगीरों की बढ़ी परेशानी, प्रशासन बना मुखदर्शक
जिला मुख्यालय के खोखसा से चांपा की ओर जाने वाले ओवरब्रिज की स्थिति इन दिनों बेहद खराब हो चुकी है। ओवरब्रिज की शुरुआत से ही सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे राहगीरों और वाहन चालकों की मुसीबत का कारण बने हुए हैं। रोज़ाना हजारों लोगों का आवागमन इसी मार्ग से होता है, लेकिन सड़क की बदहाल हालत से उनका सफर जोखिम भरा हो गया है।