रमना: रमना के गम्हरिया में किसानों ने दिखाई एकजुटता, श्रमदान से दो दिनों में सुंदर बांध की मरम्मत की पूरी
Ramna, Garhwa | Oct 6, 2025 रमना प्रखंड के गम्हरिया गांव के किसानों ने अद्भुत एकजुटता और साहस का परिचय दिया है। तेज बारिश से टूटा सुंदर बांध अब पूरी तरह दुरुस्त हो गया है—वो भी सिर्फ दो दिनों में, बिना किसी सरकारी मदद के।पिछले शुक्रवार की रात आई भारी बारिश से बांध का लगभग तीस फीट हिस्सा टूट गया था, जिससे करीब तीस एकड़ धान की फसल बर्बाद हो गई थी।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए किसानों न