लोहरदगा: लोहरदगा-कुड़ु मुख्य सड़क पर बाइक की टक्कर से साइकिल सवार गंभीर घायल, लावागाई निवासी सोमरा भगत रिम्स रेफर
लोहरदगा जिले के कुड़ु थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटी शिव मंदिर और पानी टंकी के बीच कुड़ु-लोहरदगा मुख्य पथ पर सोमवार की शाम लगभग साढ़े 7 बजे एक सड़क हादसा हुआ जानकारी के अनुसार अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने साइकिल से घर लौट रहे लावागाई निवासी सोमरा भगत को जोरदार टक्कर मार दी हादसे में सोमरा भगत गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल सामुदायिक स्