गोविंदगढ़: धनेटा की घाटी में ट्रैक्टर पलटने से दो मासूम बेटियों के पिता का छीना साया, टैक्टर का पंप फटने से हुआ पलटना
रामगढ़ क्षेत्र के नौगांवा थाना अंतर्गत धनेटा की घाटी में सोमवार को दोपहर 2 बजे एक ट्रैक्टर पलटने से बड़ा हादसा हो गया था। ट्रैक्टर के नीचे दबने से ट्रैक्टर चालक साहिल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। नौगांवा पुलिस ने देर शाम सीएचसी पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया। और परिजनों द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया।