मझगवां: चित्रकूट: बगदरा घाटी में भैंसों से भरा कंटेनर बटोही मोड़ पर हुआ अनियंत्रित
truk पलटने से आधा दर्जन से अधिक भैंसों की मौत हो गई तो वहीं आधा सैकड़ा भैंस और पड़ा घायल हो गए हैं, कंटेनर में अवैध रूप से क्रूरतापूर्वक भैंस और पड़ा लोड किए गए थे, और इन्हें यूपी के बूचड़खानों में भेजवाया जा रहा था, सूचना मिलने पर चित्रकूट थाना पुलिस मौके पर पहुंची है, तथा ट्रक के अंदर ठूंस ठूंस कर भारी भैंस और पड़ा को रेस्क्यू कर बाहर निकलवाया जा रहा है,