हजारीबाग:चुरचू प्रखंड के नगड़ी गांव में बिरहोर समुदाय के जर्जर घरों का सीएसआर मद से एनटीपीसी द्वारा मरम्मत कार्य कराया गया। उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर हुए इस कार्य से मकान सुरक्षित और रहने योग्य बने। गांव में अब रोशनी, स्वच्छता और बेहतर जीवन का माहौल है, जिससे बिरहोर परिवारों को नई उम्मीद मिली है।