चंदौली: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ चार दिवसीय छठ महापर्व, प्राचीन साव जी पोखरे पर उमड़ा श्रद्धा का सागर
लोक आस्था के महान पर्व छठ का समापन मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ हो गया। जिले भर के घाटों पर भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने परिवार की सुख-समृद्धि और मंगल की कामना के साथ छठी मैया को अर्घ्य अर्पित किया। चंदौली के प्राचीन साव जी के पोखर पर छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सुरक्षा में पुलिस बल तैनात रही।