मंझेली में पुआल लदी पिकअप वाहन में लगी भीषण आग, गाड़ी जलकर हुई राख
Purnea East, Purnia | Nov 27, 2025
पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंझेली बाजार के समीप गुरुवार को देर संध्या करीब 7 बजे पुआल लदी पिकप वाहन में अचानक आग लग गयी।घटना में चालक गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाया।स्थानीय लोगों ने वाहन को धकेल कर सड़क के किनारे कर दिया और आग को काबू करने में जुट गए।आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोग उसे काबू नही कर सका।मामले में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुआल