पिंडवाड़ा: विरवाडा के पास कार और बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत, एक घायल का इलाज गुजरात अस्पताल में जारी
विरवाडा के पास कार व बाइक की टक्कर हो गई थी हादसे में बाइक पर सवार उड़ गांव निवासी महेश पुत्र दलपत कुमार की मौत हो गई थी हादसे में रमेश पुत्र नरपत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था घायल को सिरोही अस्पताल रेफर किया था वहां से उसे गुजरात अस्पतालरेफर किया था जहां रविवार सुबह का 4:00 रमेश की मौत हो गई परिजन सबको लेकर पहुंचे पिंडवाड़ा अस्पताल में पुलिस ने शव को