बीकापुर: सूचना पर जा रही पीआरबी 0942 नीलगाय से टकराई, पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे, टला बड़ा हादसा
खबर बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के मोतीगंज चौकी के ग्राम पंचायत रामपुर जोहन पूरे मनसा उपाध्याय का पुरवा की है, जहां पर बुधवार को देर शाम डायल 112 की पीआरबी 0912 के प्रभारी ने बताया कि शाम 5 बजे के आसपास रामपुर जोहन स्थित विजयपुर में सूचना पर जा रहे थे, रास्ते में अचानक मनसा उपाध्याय का पुरवा में अचानक पीआरबी वाहन को नील गाय ने टक्कर मार दिया,