नादौन: ग़ग़ाल के पास ट्रक की चपेट में आने से कॉलेज छात्रा गंभीर घायल, पीजीआई रेफर, दो छात्र भी हुए घायल
नादौन-हमीरपुर फोरलेन पर शहर के साथ लगते गगाल गांव में ट्रक की चपेट में आ जाने से कॉलेज जा रही छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि दो अन्य छात्रों को चोटें आई हैं। छात्रा का दायां पैर बुरी तरह जख्मी हुआ है। नादौन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को पीजी आई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यहां पर अक्सर हद से होते हैं।