करौली: कैलादेवी पुलिस ने खोहरी से अवैध शराब के 58 पब्बो के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
कैलादेवी थानाधिकारी रामावतार मीणा ने शनिवार को बताया कि एसपी लोकेश सोनवाल के निर्देशन में जिले में अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से संचालित अभियान के तहत कैलादेवी पुलिस ने गश्त के दौरान टीला बस्ती खोहरी से अवैध दैशी शराब के 58 पव्वोंं के साथ अवैध शराब तस्कर रामकेश माली पुत्र जमनामाली निवासी खोहरी को गिरफ्तार कर एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज किया।