पयागपुर: सचौली गांव में खाली पड़े मकान को चोरों ने बनाया निशाना, शोर सुनते ही नगदी लेकर हुए फरार
सचौली गांव में मंगलवार सुबह 11 बजे दिन में गांव निवासी रामकुमार की पत्नी अर्चना अपने बेटे को शौच के लिए ले गई थी। इसी दौरान चोर के घर खाली देख कर चोर घुस गए।और कुछ नगदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।जब इसकी भनक महिला अर्चना को लगी तो शोर करने लगी इतने में चोर फरार हो गए।इस मामले में थाना पयागपुर पुलिस ने शाम 5 बजे बताया कि जानकारी मिली है जांच की जा रही है।