आबापुरा: आड़ी भीत गांव में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, एक किशोर और एक युवक घायल, एमजी अस्पताल में उपचार जारी
आंबापुरा थाना क्षेत्र स्थित आड़ी भीत गांव में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया एक किशोर और एक युवक घायल, जिसके बाद राहगीरों ने एंबुलेंस को सूचना दी, परिजनों ने बताया कि विकास पुत्र नाहलेंग और ईश्वर पुत्र थावरा निवासी सेरा मध्य प्रदेश दोनों का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है।