आभानेरी के लोग पर्यटक स्थल चांदबावड़ी के बाहर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के विरोध में एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई में पक्षपात का आरोप लगाते हुए धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार दोपहर 12:00 बजे आरोप लगाया कि चांदबावड़ी के बाहर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में पक्षपात किया गया है। उनके अनुसार, गरीबों के मकान और दुकानें तोड़ दी गई।