खातेगांव: खातेगांव नगर में माता दी के जयघोष के साथ 'शक्ति की भक्ति' का महापर्व शुरू
सोमवार शाम 5:00 बजे मिली जानकारी के मुताबिक खातेगांव नगर मे' शक्ति की भक्ति ' में लीन मातारानी की आराधना का नौ दिवसीय नवरात्रि महापर्व सोमवार प्रातः 5:00 बजे से प्रारंभ हो गया है, शुभ मुहूर्त में माताजी की प्रतिमाएं नगर के विभिन्न पंडालो में विराजमान की गई, घट स्थापना के लिए श्री सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति जवाहर चौक चौपाटी द्वारा स्थानीय इमली बाजार